¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | अस्पताल में करण और प्रार्थना की टक्कर, क्या बदल जाएगी ज़िंदगी की दिशा? | 24 April | Zee TV

2025-04-24 2,290 Dailymotion

ज़ी टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य के आगामी एपिसोड में भावनाओं और टकरावों से भरपूर एक बड़ा मोड़ आएगा जब करण और प्रार्थना की मुलाक़ात होती है। अस्पताल में करण की प्रार्थना से अचानक टक्कर होती है, जिससे उनके बीच दिलचस्प बातचीत होती है। करण प्रीता को ढूंढ रहा होता है, वहीं प्रार्थना अपनी माँ पूर्वी की तलाश में होती है। प्रीता की झलक से करण बेचैन हो जाता है। अब देखना ये होगा कि क्या करण, प्रीता और प्रार्थना के रिश्तों की सच्चाई सामने आएगी और क्या इससे उनकी ज़िंदगियाँ हमेशा के लिए बदल जाएँगी?